
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल और डी के देवासी की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत बेड़ा गाँव में आज श्री आत्म वल्लभ कोविड सेन्टर का शुभारंभ हुआ।
ग्राम पंचायत बेडा गाव में हस्तीमल दलीचंद कारसीया परिवार के तत्वावधान में गुरु देव श्री आत्म वल्लभ कोविड सेन्टर का शुभारंभ किया गया।
समाज सेवक हस्ती मल जैन ने बताया की आज बाली से अतिथि तहसिलदार कन्हैया लाल मीणा, बेड़ा नायब तहसीलदार अपूर्व गौतम,जिला परिषद सदस्य जयंती लाल मीणा, सरंपच भगीरथ मीणा,प्रधानाचार्य भगवान सिंह, बेड़ा अस्पताल स्टाफ, एवं जैन समाज के गणमान्य मान्य नागरिक,ने दिप जलाकर शुभारंभ किया,
समाज सेवक सांकलचंद मुलचंद जैन ने नवकार मंत्र, एवं शान्ति का पाठ मंत्र गाकर भगवान का आशीर्वाद दिया।इस काय॑ में प्रधानाचार्य भगवान सिंह, एवं बेड़ा अस्पताल से नरेशजी ने इस काय॑ को सफल बनाने में पुण॑ सहयोग देने का आश्वासन दिया । इस कोविड सेंटर में भोजन, दवाईयां,सभी आवश्यक सुविधा प्रदान की जायेगी।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA