आबूरोड शराब परिवहन करते हुए आरोपी गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही एसपी हिम्मत अभिलाष के अवैध मादक प्रदार्थ रोकथाम के प्र्यास सफल होते नजर आ रहे है। गुजरात राज्य में की जा रही अवैध शराब तस्करी की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना रिको आबूरोड के नेतृत्व में देवाराम हेड कॉन्स्टेबल मय जाब्ता द्वारा आबूरोड पालनपुर नेशनल हाईवे 27 पर पुलिस चौकी मावल के सामने मुखबिर सूचना

अनुसार दौराने नाकाबंदी आबू रोड की तरफ से आ रही है RITZ Car कार नंबर GJ 27 AH 6631 को रुकवा कर चेक किया गया तो कार की डिग्गी व सीटों के नीचे छुपा कर ले जा रही है राजस्थान निर्मित मदिरा moonwalk Orange vodka व White lace vodka के कुल 20 कार्टून पाए गए जिस पर शराब को बरामद किया जाकर वाहन कार नंबर GJ 27 AH 6631 को जब्त करचालक पूराराम को गिरफ्तार कर कार्यक्रम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA