जाने बाली तहसील में 8 मई शनिवार को सात जगह होगा 45 वर्ष से अधिक आयू वर्ग के लोगो के कोरोना वेक्सीन टीकाकरण

बाली में 8 मई शनिवार को सात जगह होगा 45 वर्ष से अधिक आयू वर्ग के लोगो के कोरोना वेक्सीन टीकाकरण।


बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया ने बताया की 8 मई 2021 शनिवार को पाली जिले के बाली ब्लॉक में सात जगह 45 से अधिक आयू वर्ग के लोगो के प्रथम और द्वितीय डोज तथा हेल्थ केयर वर्कर एवम् फ्रंट लाइन वर्कर की द्वितीय डोज हेतु 8 मई को बाली के हुलासी बाई विघालय,फालना चिकित्सालय,सेवाड़ी चिकित्सालय,नाना चिकित्सालय,लुणावा सागर प्राइमरी विघालय,बीजापुर चिकित्सालय,बेडा श्री सम्भवनाथ विघालय में कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित होगा।

बाली में 8 मई शनिवार को सात जगह होगा 45 वर्ष से अधिक आयू वर्ग के लोगो के कोरोना वेक्सीन टीकाकरण।


बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया ने बताया की 8 मई 2021 शनिवार को पाली जिले के बाली ब्लॉक में सात जगह 45 से अधिक आयू वर्ग के लोगो के प्रथम और द्वितीय डोज तथा हेल्थ केयर वर्कर एवम् फ्रंट लाइन वर्कर की द्वितीय डोज हेतु 8 मई को बाली के हुलासी बाई विघालय,फालना चिकित्सालय,सेवाड़ी चिकित्सालय,नाना चिकित्सालय,लुणावा सागर प्राइमरी विघालय,बीजापुर चिकित्सालय,बेडा श्री सम्भवनाथ विघालय में कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित होगा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA