बाली फालना में विभिन्न संगठनो ने स्टीम मशीन

PALI SIROHI ONLINE

बाली। (ललित वैष्णव) बाली फालना में विभिन्न संगठनो ने स्टीम मशीन,आयुष काढ़ा,परिंदा का वितरण किया

बाली फालना में श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल बाली मारवाड़ एकता परिषद मुंबई राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना आपदा 19 भयंकर महामारी को देखते हुए स्टीम मशीन,

आयुष काढ़ा,पक्षियों के लिए गर्मी को देखते हुए परिंदा का वितरण किया। यह सामग्री बाली तहसीलदार कन्हैयालाल मीणा और बाली थानाधिकारी बलभद्र सिंह और फालना रेलवे कर्मचारीयो को वितरण के लिए दी।

इस दौरान समाज सेवक नरेंद्र परमार, नरेंद्र सिंह चौहान,महेश प्रजापत, जितेन्द्र टेलर,नरपतसिंह राव भी मोजूद रहे।

बाली फालना में विभिन्न संगठनो ने स्टीम मशीन,आयुष काढ़ा,परिंदा का वितरण किया

बाली फालना में श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल बाली मारवाड़ एकता परिषद मुंबई राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना आपदा 19 भयंकर महामारी को देखते हुए स्टीम मशीन,आयुष काढ़ा,पक्षियों के लिए गर्मी को देखते हुए परिंदा का वितरण किया। यह सामग्री बाली तहसीलदार कन्हैयालाल मीणा और बाली थानाधिकारी बलभद्र सिंह और फालना रेलवे कर्मचारीयो को वितरण के लिए दी। इस दौरान समाज सेवक नरेंद्र परमार, नरेंद्र सिंह चौहान,महेश प्रजापत, जितेन्द्र टेलर,नरपतसिंह राव भी मोजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA