
PALI SIROHI ONLINE
बाली वन विभाग सेवाडी की पौधशाला कि इन्चार्ज रीना तंवर कि मेहनत लाई रंग। आस पास के क्षेत्र की रीमेक के साथ सेवाड़ी नर्सरी में बच्चों कि तरह पौधो की देख भाल करती हैं , व एक जुलाई से पौधे वितरण कर पर्यावरण के लिए एक सुखद संदेश होगा।
नर्सरी में 57000 पौधे हो रहे तैयार
इंचार्ज रीना तंवर की मेहनत से नर्सरी जिसमे अमरुद,बादाम,जामुन,
करेज,नीम,एलोस्टोनिया,पीपल,
गुल्हर,अशोक,गुलमोर,निम्बू,आवला,आड़ू,सागवान,बॉस,सेजन,
सीसम,अनार,देसीबबूल,बेर,कुंमठ,खेजड़ी, गुलाब आदी विभिन्न
किस्मों के 57000 पौधे तैयार हो रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA