सरुपगंज पुलिस ने अपने ही पुत्र को मौत के घाट उतारने वाले कलयुगी पिता को गिरफ्तार किया

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही के सरुपगंज से बड़ी खबर,

सरुपगंज थानाधिकारी छगनलाल डांगी को मिली सफलता।

रिश्तों के कत्ल का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।

कलयुगी पिता ने अपने ही पुत्र को धारदार हथियार से वारकर उतारा था मौत के घाट।

सरुपगंज पुलिस ने आरोपी भानाराम को किया गिरफ्तार।

वारदात के बाद लौटाणा की पहाड़ियों की तरफ भाग गया था आरोपी पिता।

पहाड़ियों से फरार होने की फिराक में था आरोपी भाणाराम।

पहाड़ियों में पुलिस की लगातार दबिश से आरोपी को लगी भनक।

आदिवासी वेशभूषा पहनकर भागने की फिराक में था आरोपी।

पहाड़ी की तलहटी स्थित आदिवासी के मकान में छुपकर बैठे आरोपी को किया गिरफ्तार।
शिवगढ़ गांव में शराब के नशे में पिता ने कुल्हाड़ी से वारकर पुत्र को उतारा था मौत के घाट।
अब सरुपगंज पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ।
एसपी हिम्मत अभिलाष टांक,पिंडवाड़ा सीओ किशोरसिंह चौहान के सुपरविजन में मिली सफलता।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA