PALI SIROHI ONLINE
नई धनारी क्षत्रिय सरगरा समाज का द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन। स्वरूपगंज प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नई धनारी क्षत्रिय सरगरा समाज की पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष भुवनेश राजपुरोहित पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगदीश रावल जिला कांग्रेस महासचिव पिंकी मेघवाल के सानिध्य एवं पंचायत समिति सदस्य वीणा रावल दमयंती परमार पंकज भुरा की उपस्थिति में संपन्न हुआ मंच संचालन एंकर मुरली सागर ने किया वही कमेटी अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल मैच स्वरूपगंज वर्सेस बीसलपुर के बीच खेला गया जिसमें स्वरूपगंज विजेता रही विजेता टीम स्वरूपगंज को 21000 एवं उपविजेता टीम बीसलपुर को 11000 रुपए का पारितोषिक प्रदान किया गया वही समापन समारोह में अतिथियों का माला व शाफा एवं शौल ओढ़ाकर कर भव्य स्वागत किया गया
वही अतिथियों ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिता करने से समाज में एकता बडती है और भाईचारा बढ़ता है और खिलाड़ी को खेल की भावना से खेलना चाहिए कार्यक्रम को भुवनेश पुरोहित जगदीश रावल पिंकी मेघवाल पंकज भुरा दमयंती परमार सहित अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया इस दौरान समाज के दिनेश थिंगोर अमृत थिंगोर प्रवीण परिहार मदन दाना मुपाराम सरूपगंज नरेश थिंगोर अजय थिंगोर मुकेश जगदीश थिंगोर पीयूष थिंगोर सहीत गणमान्य लोग उपस्थितरहे