बाली पुलिस थाने में बारवा के यूवक ने बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया

बाली पुलिस थाने में बारवा के यूवक ने बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया
प्रार्थी मांगीलाल पुत्र शम्भुसिंह राजपुरोहित उम्र 62 साल निवासी बारवा थाना बाली
मौजा बारवा ने रिपोर्ट दी की
अज्ञात मुलजिम व्दारा प्रार्थी घर पर खडी मोटर साईकिल आरजे 22 एसएच 9511 व आरजे 22 एसएस 9566 को रात्री मे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए का मामला दर्ज कराया।